Shraddha Murder Case के 11 सबूत, Bumble, Fridge, Phone और Whatsapp Chat| Aftab Poonawalla | Mehrauli

2022-11-18 62

श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन कोई न कोई सबूत सामने आता जा रहा है. अब
श्रद्धा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमे उसके चेहरे पर कई चोट के निशान
दिखाई दे रहे है. जानकारी के अनुसार ये तस्वीर उस दिन की है जब आफताब ने
श्रद्धा की पिटाई की थी. इसके बाद श्रद्धा का तीन दिन तक इलाज भी चल रहा
है. नए नए खुलासो के बीच इस शो में मैं आपको बताऊंगा की पुलिस के पास
आफताब के खिलाफ क्या क्या सबूत है...

इस पुरे मामले में पुलिस इस इन्वेस्टीगेशन सरकंटेंशियल एविडेंस पर निर्भर
है. पुलिस को नाम तो अब तक श्रद्धा सर मिला है और ना ही मर्डर वेअपन और
अगर आफताब अपने बयान से पलट गया तो पुलिस के लिए मुश्किल हो सकती है.

#ShraddhaMurderCase #AftabPoonawalla #Bumble #WhatsappChat #ShraddhaWalkar #Mumbai #DelhiCrime #DelhiPolice #Mehrauli #Vasai #HWNews